बल्कर पलटने से चपेट में आने से वृद्ध जख्मी
Mirzapur News - ड्रमंडगंज के दुर्जनीपुर गांव में एक अनियंत्रित बल्कर ने सुबह चार बजे सड़क किनारे पलटने से 70 वर्षीय रामलाल घायल हो गए। रामलाल की गाय भी जख्मी हुई। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी लालगंज में भर्ती...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 5 May 2025 11:04 PM

ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में सोमवार की भोर चार बजे जौनपुर से सीमेंट उतारकर रीवां जा रहा अनियंत्रित बल्कर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। बल्कर की चपेट में आने से सड़क किनारे गुमटी में सो रहे दुर्जनीपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामलाल घायल हो गए। वहीं गुमटी के बगल में बंधी रामलाल की गाय भी बल्कर की चपेट में आने से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया। वहीं बल्कर चालक मध्य प्रदेश के रीवां निवासी 32 वर्षीय राकेश पटेल को भी पैर में मामूली चोट आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।