SP Suspends Motihari Police Station Chief Over Alcohol and Extortion Complaints शराब के विरुद्ध लापरवाही मामले में भेलाही थानाध्यक्ष निलंबित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSP Suspends Motihari Police Station Chief Over Alcohol and Extortion Complaints

शराब के विरुद्ध लापरवाही मामले में भेलाही थानाध्यक्ष निलंबित

मोतिहारी जिले के भेलाही थानाध्यक्ष मो. शाहरुख को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित किया है। शराब के खिलाफ और अवैध वसूली की शिकायतों की जांच में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई। एसपी ने चेतावनी दी है कि शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
शराब के विरुद्ध लापरवाही मामले में भेलाही थानाध्यक्ष निलंबित

मोतिहारी, निसं। जिले के भेलाही थानाध्यक्ष पर एसपी ने कार्रवाई की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने भेलाही थानाध्यक्ष मो. शाहरुख को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि शराब के विरुद्ध और अवैध वसूली की शिकायत आ रही थी। जिसकी जांच प्रशक्षिु डीएसपी शप्रिा राजपूत से कराई गई। इसमें थानाध्यक्ष की भूमिका संदग्धि पाई गई। इसके आधार पर भेलाही थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के विरुद्ध लापरवाही महंगी पड़ेगी। सभी थानों की समीक्षा की जा रही है। शराब माफिया से मिलीभगत पाए जाने पर चौकीदार से लेकर थानेदार तक जेल भेजे जाएंगे। इसके साथ ही इंस्पेक्टर और डीएसपी कार्यकलाप की भी समीक्षा की जा रही है।

अपराध का उद्भेदन नहीं होने पर और गंभीर कांड हत्या, लूट जैसे पुराने कांडों के नष्पिादन में शिथिलता पर डीएसपी के ऊपर भी कारवाई की जाएगी। लगातार जिले में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर एसपी स्वर्ण प्रभात कार्रवाई कर रहे हैं। 2 मई को हरसद्धिि थाना की दारोगा पिंकी कुमारी को एसपसी ने निलंबित कर दिया था। दारोगा पर दुष्कर्म पीड़िता से मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान दर्ज कराने के नाम पर लग्जरी गाड़ी व खर्च की मांग की गई थी। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर कार्रवाई हुई थी। बताया जाता है कि 27 अप्रैल को थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। उसी दिन पीड़ित लड़की अपनी मां के साथ थाना पर जाकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।