Inauguration of Disability Identification Camp in Betiah by Chief Justice Anand Nandan Singh सौ फीसदी दिव्यांगों का हो प्रमाणीकरण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsInauguration of Disability Identification Camp in Betiah by Chief Justice Anand Nandan Singh

सौ फीसदी दिव्यांगों का हो प्रमाणीकरण

बेतिया में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनन्द नंदन सिंह ने दिव्यांगता पहचान-सह-परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण किया जाए। शिविर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
सौ फीसदी दिव्यांगों का हो प्रमाणीकरण

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजदेवड़ी परिसर में एक समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनन्द नंदन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर इस दिव्यांगता पहचान-सह-परीक्षण शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने सामने निरंजन कुमार, पूर्वी करगहिया का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराते हुए शुभारम्भ किया। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में शत् प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण इस शिविर के माध्यम से निश्चित किया जाए।अपर न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेन्द्र कुमार राज ने कहा कि प्रमाणीकरण के इस कार्य का अनुश्रवण उनके द्वारा किया जा रहा है और सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण उनकी जिम्मेवारी है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजदेवड़ी परिसर, बेतिया में दिव्यांग बच्चों के पहचान-सह-परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। किशोर न्याय अनुश्रवण समिति, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनकी दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने, उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया है। किशोर न्याय अनुश्रवण समिति के निर्देश पर जिला में 5 से 15 तक प्रखण्डवार रोस्टर बनाकर दिव्यांगता प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है। समारोह में उपस्थिति अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 5 मई को बेतिया एवं मझौलिया, 7 मई को मधुबनी, पिपरासी, 8 मई को अनुमंडल अस्पताल बगहा, हरनाटांड, 9 मई को रामनगर, लौरिया, 10 मई को भितहां, ठकराहां, 13 मई को गौनाहा, नरकटियागंज, 14 मई को सिकटा, मैनाटांड, चनपटिया एवं 15 मई को नौतन, बैरिया, योगापट्टी में दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षण शिविर का आयोजन प्रखण्डों में अवस्थित अनुमण्डलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। शिविर के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त संस्थानों से रेफर किए गए बच्चों का आवश्यक जांच के बाद 17 मई को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी), कविवर नेपाली पथ, रेडक्रॉस परिसर, बेतिया में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता का निर्धारण किया जायेगा। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बताया कि डीएम ने शिविर की सफलता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है और कहा है कि ऑनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकता, जीविका दीदी, विकास मित्र एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। के सहयोग से जिले के शत् प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण निश्चित किया जाय। समारोह में कुणाल गौरव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जावेद अख्तर, समन्वयक, जिला समेकित शिक्षा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।