City Scan Services Start at Mirzapur Hospital Free for Patients लंबे इंतजार के बाद मंडलीय अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा शुरु, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCity Scan Services Start at Mirzapur Hospital Free for Patients

लंबे इंतजार के बाद मंडलीय अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा शुरु

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलीय अस्पताल में एक वर्ष पूर्व लगवाया गया सिटी स्कैन सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 5 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
लंबे इंतजार के बाद मंडलीय अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा शुरु

मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलीय अस्पताल में एक वर्ष पूर्व लगवाया गया सिटी स्कैन सोमवार को चालू कर दिया गया। अब मरीजों को प्राईवेट सेंटर पर सिटी स्कैन सेंटरों से सिटी स्कैन नहीं कराना पड़ेगा। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक का पहला सिटी स्कैन किया गया। अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा नि: शुल्क और चौबीस घंटे मिलेगी। इमरजेंसी व दुर्घटना में जख्मी मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर सिटी स्कैन किया जाएगा। इसके बाद अन्य मरीजों के लिए सिटी स्कैन की सुविधा शुरु की जाएगी। मंडलीय अस्पताल में लगभग पांच करोड़ की लागत से वर्ष 2023 में सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई थी, लेकिन रेडियोलाजिस्ट के अभाव में सिटी स्कैन की सुविधा शुरु नहीं हो पा रही थी।

अस्पताल प्रशासन को अब एक रेडियोलाजिस्ट डाक्टर मिल गए। रेडियोलाजिस्ट की तैनाती होते ही सोमवार को सिटी स्कैन की सुविधा को शुरु कराया गया। मंडलीय अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके श्रीवास्तव व डॉ. सुनील कुमार सिंह ने दोपहर लगभग एक बजे विधि-विधान से पूजा कर सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। सड़क हादसे में जख्मी रोहित को सिर में गंभीर चोट लगी थी। अस्पताल में रोहित का पहला सिटी स्कैन किया गया। फिलहाल रोहित की रिपोर्ट ठीक आई है। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन 128 स्लाइस की है। इससे काफी बेहतर रिपोर्ट मिलेगी। इस सिटी स्कैन मशीन से बड़ी बारीकी के साथ भी चोट को देखा जा सकेगा। इसके अलावा मशीन में यह भी सुविधा है कि हड्डी के फ्रैक्चर को भी बड़ी आसानी से देखा जा सकेगा। सिटी स्कैन की सुविधा शुरु होने से मिर्जापुर के अलावा भदोही जिले के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। जिले के मरीजों को अब प्राईवेट सेंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों को सिटी स्कैन कराने के लिए अपनी जेब नहीं ढीली करनी होगी। मंडलीय अस्पताल में यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क मिलेगी। अभी फिलहाल इमरजेंसी व हादसे में जख्मी गंभीर मरीजों का ही सिटी स्कैन किया जाएगा। धीरे-धीरे अन्य मरीजों के लिए भी सिटी स्कैन की सुविधा की जाएगी। वहीं अस्पताल परिसर में ही पीपीपी माडल पर एक और सिटी स्कैन मशीन लगाई जा रही है। यह लगभग एक महीने के अंदर शुरु हो जाएगी। जून महीने से अस्पताल में दो-दो सिटी स्कैन मशीन चालू हो जाएगी। इस दौरान रेडियोलाजिस्ट डॉ. केके सिंह, कवि समेत अन्य टेक्निशियन व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।