हंसी कई बीमारियों की दवा है- जीपी झा
एमबी डीएवी स्कूल लोहरदगा में सोमवार को विश्व हास्य दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल जीपी झ

लोहरदगा, संवाददाता। एमबी डीएवी स्कूल लोहरदगा में सोमवार को विश्व हास्य दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल जीपी झा ने कहा कि विश्वभर में हंसी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ के बारे में संदेश फैलाना है, जो कि हमारे शरीर और जीवन के लिए काफी लाभदायक है। हंसी बीमारियों को दूर रखती है और कई बीमारियों की दवा है। नन्हें बच्चों को इन सभी लाभों से अवगत करवाने तथा जीवन में सदैव मुस्कुराहट को बनाए रखने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी के बच्चों के लिए स्माइली फेस क्राफ्ट बनाने की प्रतियोगिता हुई।
इसमें हम्ज़ा इकबाल, नबील अहमद, प्रिशा कुमारी, रुहन अंसारी, सक्षम भगत, वर्नन कृष्ण केशरी, नितिम कुमार, शिवन्या दत्ता, अरिका भगत, प्रांशी विश्वकर्मा, राजश्री आनंद, प्रत्युश वर्मा, स्वाति सोना, बिपिन कुमार, विनायक, तृषा कुमारी, पृषभ राज, अमनअंसारी , अर्पित कुमार, श्लोक कुमार,उमर इकबाल , अनन्या उरांव ने बढिया प्रदर्शन किया। जोकर फेस मास्क बनाने की प्रतियोगिता में भी स्कूली बच्चों ने भाग प्रतियोगिताओं में अश्विन कुमार पात्रों, सोमिता दास, रागिनी कुमारी रजनी प्रसाद संगीता मित्तल व प्रिया कुमारी ने निर्णायक की भूमिका तथा शिक्षक प्रमित कुमार व पूनम सिंह ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।