Free and Compulsory Education Act Meeting Held for Enrollment 2025-26 in Lohardaga आरटीई एक्ट के तहत कई बच्चों का हुआ नामांकन, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFree and Compulsory Education Act Meeting Held for Enrollment 2025-26 in Lohardaga

आरटीई एक्ट के तहत कई बच्चों का हुआ नामांकन

लोहरदगा में आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा सोरेंग की अध्यक्षता में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 22...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 5 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
आरटीई एक्ट के तहत कई बच्चों का हुआ नामांकन

लोहरदगा, संवाददाता। अभिलाषा सभाकक्ष, लोहरदगा में सोमवार को आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा सोरेंग की अध्यक्षता में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन के लिए बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सचिव सह जिला शिक्षा अधिकारी अभिजीत कुमार, प्रभाग प्रभारी आकाश कुमार, प्रभारी एसीपी गुलाम अशरफ़ अंसारी, बीआरपी सीमा शर्मा, अम्बिका शरण पांडेय, सीआरपी सुशील रजक, जीतेन्द्र मित्तल उपस्थित हुए। साथ ही आवेदकों के माता-पिता और अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। डीईओ ने सभी उपस्थित माता-पिता, अभिभावकों को उक्त अधिनियम और विभागीय निदेश की विस्तृत जानकारी दिया गया।

डीएवी स्कूल में कुल वैध 22 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें कुल आठ बच्चों का नामांकन लिया जाना है। जिसमें आरक्षित अभिवंचित समुदाय से तीन बच्चों का सर्व सम्मति से नामांकन के लिए चयन किया गया। शेष पांच के लिए लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। साथ ही आठ बच्चों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई गई है। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के लिए कुल वैध 12 आवेदन पत्रों पर विचार करते हुए, सभी आवेदित बच्चों के नामांकन की सहमति प्रदान की गई। इसी तरह संत लारेंस झीको चट्टी, संत चार्ल्स, जांगी, कुडू, संत अन्ना बालिका मिडिल स्कूल, पतराटोली और अभिराम पब्लिक स्कूल टीको, कुडू के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।