कमरे में लगी आग, दिव्यांग दंपति की जलकर मौत
Bijnor News - कुंजेटा गांव में एक दिव्यांग वृद्ध दंपति की आग में जलकर मौत हो गई। दोनों लकवाग्रस्त थे और उनकी चीत्कार परिजनों तक नहीं पहुंच सकी। माना जा रहा है कि बीड़ी पीने के दौरान माचिस की चिंगारी से बिस्तर में आग...

कस्बे के निकटवर्ती गांव कुंजेटा में दिव्यांग वृद्ध दंपति की जिंदा जलकर मौत हो गई। लकवाग्रस्त होने के चलते दोनों की चीत्कार भी निचली मंजिल पर सो रहे परिजनों तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिवार पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहा था। कस्बे के निकटवर्ती गांव कुंजेटा निवासी दंपति महावीर सिंह करीब (80 वर्ष) व गोमती देवी (75 वर्ष ) गांव में मकान की छत पर बने कमरे में रह रहे थे। परिजन नीचे के मकान और दिन के समय ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते हैं।
रात्रि के समय परिजन सोने के लिए नीचे के मकान में आ जाते हैं। मृतक के पुत्र रूप सिंह ने बताया कि उनकी माता गोमती देवी को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लकवा हो गया था तभी से वो बिस्तर पर है। पिता महावीर सिंह को भी करीब डेढ़ माह पूर्व लकवा हुआ तो उनके शरीर के बाएं हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। महावीर सिंह बीड़ी पीने के आदी थे और माचिस को पैर के अंगूठे में दबाकर बीड़ी सुलगाते थे। रूप सिंह के मुताबिक तड़के सुबह करीब चार बजे छत पर सो रहें पड़ोसियों ने फोन कर रूप सिंह के परिजनों को बताया कि उनके मकान से धुआं निकल रहा हैं। जब परिजन घबराकर वहां पहुंचे तो दंपति की आग में जलकर मौत हो चुकी थी। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। माना जा रहा हैं कि महावीर सिंह के बीड़ी पीने के दौरान माचिस से निकली चिंगारी से बिस्तर में आग लगने से दंपति की जलकर मौत हुई है। सूचना पर एएसपी देहात विनय कुमार सिंह व सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजन मृतक वृद्ध दंपति का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहें थे, लेकिन पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोट-- वृद्व दंपति लकवाग्रस्त थे। अनुमान है कि बीड़ी पीने के दौरान आग लगी और उनकी जलकर मौत हो गई। मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी। - विनय कुमार सिंह, एएसपी देहात।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।