Fraudsters in Delhi took advantage of Indo-Pak tension, robbed 3 passengers in by posing as IB officers दिल्ली में जालसाजों ने भारत-पाक टेंशन का उठाया फायदा, IB अफसर बन जांच के नाम पर 3 यात्रियों को लूटा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFraudsters in Delhi took advantage of Indo-Pak tension, robbed 3 passengers in by posing as IB officers

दिल्ली में जालसाजों ने भारत-पाक टेंशन का उठाया फायदा, IB अफसर बन जांच के नाम पर 3 यात्रियों को लूटा

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में भारत-पाकिस्तान में तनाव के नाम पर शातिरों ने तीन यात्रियोंY को लूट लिया। जालसाजों ने खुद को आईबी अफसर बताकर जांच के नाम पर पहले ऑटो सवार यात्रियों को रोका, फिर उनसे सात हजार रुपये छीन लिए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में जालसाजों ने भारत-पाक टेंशन का उठाया फायदा, IB अफसर बन जांच के नाम पर 3 यात्रियों को लूटा

राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में भारत-पाकिस्तान में तनाव के नाम पर शातिरों ने तीन यात्रियों को लूट लिया। जालसाजों ने खुद को आईबी अफसर बताकर जांच के नाम पर पहले ऑटो सवार यात्रियों को रोका, फिर उनसे सात हजार रुपये छीन लिए। वारदात के बाद जालसाजी का अहसास होने पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लूटी गई रकम बरामद कर ली है। आरोपी ट्रेवल्स कंपनी से जुड़े हैं।

स्वरूप नगर इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय मंजय कुमार जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह मूलत: बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। उन्हें गांव में दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जाना था। रविवार को वह दो दोस्तों सुबोध और संजीत के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वो ऑटो से कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास पहुंचे ही थे कि तभी तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवकों ने खुद को खुफिया विभाग से बताया। फिर ऑटो चालक को भगाकर उनकी जांच करने लगे।

जालसाजों ने उनसे कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। किसी भी समय लड़ाई हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी यात्रियों की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

ऑफिस ले जाकर रुपये छीने : पीड़ित ने बताया कि इसके बाद तीनों युवक उसे और उसके दोनों दोस्तों को टूर एंड ट्रेवल्स के एक दफ्तर में ले गए। वहां जांच के नाम पर जेब से सारी नकदी निकाल ली। विरोध करने पर बुरी तरह मारा-पीटा गया। पीड़ित ने बताया कि उससे और उसके दोनों दोस्तों के पास मौजूद करीब सात हजार रुपये आरोपियों ने जबर्दस्ती छीन लिए। इसके बाद तीनों को घर जाने के लिए कहा गया। पुलिस से शिकायत करने पर मारने की धमकी भी दी गई।

पहले भी कई यात्रियों को निशाना बना चुके हैं तीनों आरोपी

घटना के तुरंत बाद पीड़ित मंजय ने पुलिस को फोन कर इस मामले की जानकारी दी। जांच कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन के एसआई मनीष त्यागी को सौंपी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर में छापा मारा। वहां शोभित, करीम और अकरम मिले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि वे पूर्वी यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों से पहले भी लूटपाट कर चुके हैं। पीड़ितों के शिकायत नहीं करने के कारण अब तक वे बचते रहे हैं।