लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंची बजाज की ये भौकाली बाइक, सामने आई कुछ अहम डिटेल; लेने से पहले जरूर जान लें
2025 बजाज पल्सर NS400Z (2025 Bajaj Pulsar NS400Z) लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ये बाइक कई गजब फीचर्स से लोड है। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कई डिटेल सामने आ गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अगर आप एक दमदार और स्पोर्टी बाइक की तलाश में हैं, तो बजाज (Bajaj) की नई पल्सर NS400Z (Pulsar NS400Z) आपको जरूर पसंद आएगी। लॉन्च से पहले ही यह बाइक देशभर की डीलरशिप्स पर देखी जा रही है। इसके कुछ जरूरी अपडेट्स सामने आए हैं, जिसने बाइक प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
अब और भी ज्यादा ग्रिप देगा नया टायर सेटअप
नई NS400Z में अब पीछे की तरफ 150-सैक्शन Apollo Alpha H1 रेडियल टायर्स दिए गए हैं। पहले इसमें 140-सैक्शन के MRF REVZ टायर्स थे। इस बदलाव से बाइक की कॉर्नरिंग और हाई-स्पीड स्टेबिलिटी बेहतर होगी। यानी अब आप बाइक को तेज रफ्तार में भी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ चला पाएंगे। फ्रंट टायर में भी अपोलो (Apollo) कंपनी का टायर दिया गया है, लेकिन उसका साइज पहले जैसा ही है।
ब्रेकिंग सिस्टम में सुधार
बजाज (Bajaj) ने इस बार ऑर्गेनिक ब्रेक पैड्स की जगह ‘सिंटरड ब्रेक पैड्स’ का इस्तेमाल किया है। इससे अब बाइक की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और स्टॉपिंग पावर में काफी सुधार देखने को मिलेगा, जो हाई-स्पीड राइडिंग के समय बेहद जरूरी होता है।
OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट
जैसा कि हर नई बाइक में हो रहा है, पल्सर NS400Z (Pulsar NS400Z) को भी नए OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। हालांकि, इससे बाइक की पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अब भी 39.4 bhp और 35 Nm की दमदार परफॉर्मेंस देती है।
फीचर्स जो इसे बनाते हैं स्पेशल
फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED लाइटिंग देखने को मिलती है। इसमें 4 राइडिंग मोड्स, रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ-रोड देखने को मिलते हैं। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अग्रेसिव डिजाइन और मस्क्युलर बॉडी देखने को मिलती है।
कीमत में मामूली इजाफा
नई बजाज पल्सर NS400Z की (Bajaj Pulsar NS400Z) की कीमत 7,000 से 8,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। फिलहाल, पुराना मॉडल 1,81,318 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। यानी इसका नया मॉडल लगभग 1.89 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकता है। (P.C-bikewale)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।