Skoda Kylaq Prices Revised for All Variants With Immediate Effect, check all details इस लोहालाट बजट SUV की कीमत में फेरबदल, अब कई वैरिएंट हुए सस्ते और कुछ महंगे; यहां देखें फुल प्राइस लिस्ट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kylaq Prices Revised for All Variants With Immediate Effect, check all details

इस लोहालाट बजट SUV की कीमत में फेरबदल, अब कई वैरिएंट हुए सस्ते और कुछ महंगे; यहां देखें फुल प्राइस लिस्ट

स्कोडा ने अपनी लोहालाट एसयूवी स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने अब कुछ वैरिएंट्स को सस्ता कर दिया है और कुछ वैरिएंट्स महंगे कर दिए हैं। आइए इसकी फुल प्राइस लिस्ट देखते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
इस लोहालाट बजट SUV की कीमत में फेरबदल, अब कई वैरिएंट हुए सस्ते और कुछ महंगे; यहां देखें फुल प्राइस लिस्ट

अगर आप एक स्टाइलिश, सुरक्षित और प्रीमियम फील देने वाली कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। अब इस SUV की कीमतों में भी बदलाव हो गया है। इसके कुछ वैरिएंट्स महंगे हो गए हैं, तो कुछ वैरिएंट्स पहले से सस्ते हो गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की सेल में हल्की गिरावट, लेकिन इस कंपनी ने SUV के दम पर हथिया ली मार्केट

अब कितने की मिलेगी स्कोडा कायलाक?

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने कायलाक (Kylaq) की कीमतों में तुरंत प्रभाव से बदलाव किया है। अब इस SUV की कीमत 8.25 लाख से शुरू होकर 13.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

वैरिएंटबढ़ी हुई कीमत
क्लासिक (बेस मॉडल)₹36,000 महंगा
सिग्नेचर (MT)₹26,000 महंगा
सिग्नेचर (लावा ब्लू/डीप ब्लैक)₹26,000 महंगा
सिग्नेचर (AT वैरिएंट्स)₹36,000 महंगा

कौन से वैरिएंट हुए सस्ते?

वैरिएंटघटी हुई कीमत
सिग्नेचर+ (MT)₹15,000 सस्ता
सिग्नेचर+ (AT)₹5,000 सस्ता
प्रिस्टीज (MT)₹46,000 सस्ता
प्रिस्टीज (AT)₹41,000 सस्ता

 

स्कोडा कायलाक के वैरिएंट्स और फीचर्स

स्कोडा कायलाक के वैरिएंट्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें क्लासिक (Classic), सिग्नेचर (Signature), सिग्नेचर + (Signature+), प्रिस्टीज (Prestige) नाम के 4 वैरिएंट्स मिलते हैं। वहीं, इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें कुल 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें मिलने वाले इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें सिंगल पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं।

किससे है मुकाबला?

सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में ये एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet), रेनो काइगर (Renault Kiger) और निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) जैसी एसयूवी को टक्कर देती है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के स्टॉक में बच गईं 2024 में तैयार स्विफ्ट, अब दे रही बड़ा डिस्काउंट

क्यों खास है स्कोडा कायलाक?

स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है, जो एक मजबूत ब्रांड वैल्यू, बढ़िया बिल्ड क्वॉलिटी और यूरोपियन डिजाइन को प्रेफर करते हैं। यह कार दिखने में आकर्षक है और सुरक्षा के लिहाज से भी शानदार पैकेज देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।