kia seltos is getting a discount of rs 45000 in may 2025 खुशखबरी: किआ की इस धांसू SUV पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंट; मौका सिर्फ मई तक वैलिड, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़kia seltos is getting a discount of rs 45000 in may 2025

खुशखबरी: किआ की इस धांसू SUV पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंट; मौका सिर्फ मई तक वैलिड

किआ मई, 2025 के दौरान अपने कई मॉडल पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी सेल्टोस पर अधिकतम 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी: किआ की इस धांसू SUV पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंट; मौका सिर्फ मई तक वैलिड
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ मई, 2025 के दौरान अपने कई मॉडल पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी सेल्टोस पर अधिकतम 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, किआ सेल्टोस (Kia Seltos) पर मिल रहे इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं किआ सेल्टोस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस लोहालाट SUV की कीमत में फेरबदल, अब कई वैरिएंट सस्ते और कुछ महंगे; देखें लिस्ट

इतनी है एसयूवी की कीमत

किआ सेल्टोस में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में किआ सेल्टोस को कुल 9 वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.51 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:अरे वाह! एमजी M9 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी से उठ गया पर्दा, जानिए इसकी खासियत

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

पावरट्रेन के तौर पर किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी मौजूद है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।