आंधी में गिरे पेड़, मकान व मंदिर क्षतिग्रस्त
Lakhimpur-khiri News - रविवार को तेज आंधी तूफान के कारण पलियाकलां में कई पेड़ गिरे, जिससे यातायात बाधित हुआ और विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई। बिजुआ में काली माता का मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया। संसारपुर में एक पेड़ गिरने से...
पलियाकलां। रविवार की देर शाम तेज आंधी तूफान के चलते कई स्थानों और रोडों पर पेड़ गिरने से यातायात तो बाधित हुआ ही साथ ही विद्युत व्यवस्था भी कुछ समय के लिए पटरी से उतर गई। पलिया निघासन रोड पर बोझवा के पास बीच रोड पर पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। बताया जाता है कि तेज आंधी पानी तूफान के साथ बिजली की चमक से विद्युत लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हुई। सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह पेड़ को हटवाया लाइन को जुड़वाया गया। कहीं जंपर की समस्या पर ट्रांसफार्मर को सही किया गया।
बिजली विभाग की तत्परता के चलते रात में ही कई इलाकों में बिजली सप्लाई सुचारु कर दी गई। लेकिन कई जगह बड़े फाल्ट होने के कारण सप्लाई बाधित रही। बिजुआ। रविवार देर शाम आयी तेज आंधी से बसतौला स्थिति काली माता रानी का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही आंधी के वक़्त मन्दिर में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। लखीमपुर-भीरा हाइवे रजामार्ग के बसतौला चौराहे के आगे काली माता का मंदिर है। ये मंदिर रविवार को आयी तेज आंधी में पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। पूरा मन्दिर पूरी तरह टूट गया। बिजुआ के राहुल नयन बताते है कि इस मन्दिर को सभी के सहयोग से बनवाया गया था। संसारपुर। ब्लॉक बाँकेगंज की ग्राम पंचायत काकोरी में बीती रात आई तेज आंधी में गांव निवासी नीरज शुक्ला पुत्र शिवभगवान के घर के पीछे खड़ा पीपल का पेड़ उखड़ कर इन्ही की छत पर गिर गया। इससे नीरज शुक्ला के मकान का लिंटर ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि घर के अंदर मौजूद लोगों में कोई चोटिल नही हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।