Jay Prakash University Extends Exam Form Submission Deadline for Undergraduate Courses अब सात मई तक भरे जाएंगे स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsJay Prakash University Extends Exam Form Submission Deadline for Undergraduate Courses

अब सात मई तक भरे जाएंगे स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म

परीक्षा विभाग ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्यों को जारी किया निर्देश 5 के तृतीय खंड (ऑनर्स, सामान्य व व्यवसायिक पाठ्यक्रम) के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 5 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
अब सात मई तक भरे जाएंगे स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म

परीक्षा विभाग ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्यों को जारी किया निर्देश विश्वविद्यालय ने पूर्व में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 17 से 26 अप्रैल निर्धारित की थी गोपालगंज , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने स्नातक सत्र 2021-24 एवं 2022-25 के तृतीय खंड (ऑनर्स, सामान्य व व्यवसायिक पाठ्यक्रम) के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 7 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पूर्व में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 17 से 26 अप्रैल निर्धारित की थी, लेकिन स्नातक पार्ट टू का परिणाम समय पर नहीं आने के कारण पहले तीन दिनों तक अधिकांश विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर सके। बाद में शपथ पत्र के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई। कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 49 फीसदी छात्रों ने ही परीक्षा फॉर्म भरा है। कम रजिस्ट्रेशन दर को देखते हुए विश्वविद्यालय ने पहले तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल की थी। अब पुनः एक बार सात मई तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 9 मई से आरंभ होगी। स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 10 तक बढ़ी जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत कॉलेजों में सत्र 2023-25 के लिए सीबीसीएस आधारित स्नातकोत्तर कोर्सों में नामांकन हेतु आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। पूर्व में अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित थी। जिसे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।