Tragic Death of Truck Driver Zafar Weg on ICP Bypass Road Near India-Nepal Border आंध्र प्रदेश के ट्रक चालक की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Death of Truck Driver Zafar Weg on ICP Bypass Road Near India-Nepal Border

आंध्र प्रदेश के ट्रक चालक की मौत

रक्सौल के आईसीपी बाईपास रोड पर ट्रक चालक जफर वेग की अचानक मृत्यु हो गई। वह आंध्र प्रदेश से नेपाल भाड़े का सामान लेकर आ रहा था। चालक की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
आंध्र प्रदेश के ट्रक चालक की मौत

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। आंध्र प्रदेश से भाड़े का सामान लेकर नेपाल जा रहे ट्रक चालक जफर वेग 40 पिता दाऊद वेग की मौत रविवार देर शाम अचानक भारत-नेपाल को जोड़ने वाली आईसीपी बाईपास रोड के पास हो गयी। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सन्हिा ने की। उन्होंने बताया कि मृतक ट्रक चालक आंध्र प्रदेश के धुनटूर जिला स्थित सर्राफ बाजार का निवासी था। वह नेपाल में भाड़े का सामान लेकर आया था। अचानक तबियत खराब हो गयी व उनकी मौत हो गयी। इस सिलसिले में यूडी केस दर्ज करके शव कों बरामद करके पोस्टमार्टम में मोतिहारी भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक आईसीपी रोड पर जैसे ही पहुँचा, चालक को अचानक तबीयत खराब होने की शिकायत हुई और वह बेहोश हो गया। स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत रक्सौल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को एसआरपी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कों चन्हिति करके उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। इस दुखद घटना से आईसीपी रोड पर अफरा-तफरी मच गयी.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।