निगरानी में जाएगा नप के लोडर टेंपो खरीद का मामला
नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता । नरकटियागंज नगर परिषद में लोडर टेंपो की खरीद का मामला

नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता । नरकटियागंज नगर परिषद में लोडर टेंपो की खरीद का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। विधायक रश्मि वर्मा ने निगरानी विभाग से लोडर टेंपो की खरीद करने की जोरदार मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इसी सप्ताह में निगरानी विभाग,पटना में आवेदन सौंपकर जांच की मांग करेंगी। विधायक ने बताया कि पूर्व में उन्होंने सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाते हुए बिहार विधानसभा के सचिव को पत्र सौंपा है। विधायक का आरोप है कि जेम पोर्टल पर ढाई से तीन लाख में मिलने वाले लोडर टेंपो की खरीद नगर परिषद द्वारा 8 लाख रुपए में किया गया है।
नगर के कुल 25 वार्डों के लिए 25 लोडर टेंपो की खरीद की गई है और इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। विधायक ने बताया कि जांच में तेजी लाने के लिए उन्होंने मामले को निगरानी में ले जाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि नगर परिषद के अनेक वार्ड पार्षदों ने दुगुने मूल्य पर लोडर टेंपो की खरीद करते हुए नगर परिषद की राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।