JD U MLA Manoj Yadav Visits Family of Deceased Farmer in Bihar After Tragic Lightning Incident बेलहर विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढ़ी सान्त्वना, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsJD U MLA Manoj Yadav Visits Family of Deceased Farmer in Bihar After Tragic Lightning Incident

बेलहर विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढ़ी सान्त्वना

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव सोमवार की शाम विधानसभा क्षेत्र के फुल्लीडुमर प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 6 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
बेलहर विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढ़ी सान्त्वना

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव सोमवार की शाम विधानसभा क्षेत्र के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत कैथा पंचायत के जगतपुर इटहरी गांव पहुंचे। जहां 5 दिन पूर्व आंधी बारिश के बीच पशुपालक वुगो यादव की हुई मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मृतक के पुत्र एवं परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। यहां मालूम हो कि मृतक मवेशी को चराने गांव के समीप बहियार गए थे। जहां आंधी बारिश आता देख वह मवेशी को लेकर वापस घर आ रहे थे। इसी बीच हुई वज्रपात के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। विधायक ने परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में सभी को सांत्वना देते हुए हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिया।

इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, पूर्व उप प्रमुख बिंदेश्वरी यादव, लखनलाल देव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुजानंद अनुज, विवेकानंद तांती, प्रणव कुमार मंडल, संजय मांझी, प्रसेनजीत कुमार, पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, बमबम महाराणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।