Water Crisis in Muzaffarpur 20 000 Residents Affected Due to Pump House Breakdown अखाड़ा घाट जलापूर्ति पंप खराब, चार वार्डों में पानी के लिए हाहाकार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWater Crisis in Muzaffarpur 20 000 Residents Affected Due to Pump House Breakdown

अखाड़ा घाट जलापूर्ति पंप खराब, चार वार्डों में पानी के लिए हाहाकार

मुजफ्फरपुर के चार वार्डों में पानी की भारी कमी हो गई है, जिसके कारण 20,000 लोग परेशान हैं। यह समस्या अखाड़ाघाट पंप हाउस के पाइप में खराबी के कारण हुई। निगम ने पानी की टंकियां भेजी, लेकिन यह पर्याप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
अखाड़ा घाट जलापूर्ति पंप खराब, चार वार्डों में पानी के लिए हाहाकार

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के चार वार्डों में सबसे घने बसे इलाकों में रविवार शाम से ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसका कारण अखाड़ाघाट पंप हाउस से जुड़े एक पाइप के गुना में आई खराबी बताई जा रही है। जलापूर्ति बाधित होने से इन वार्डों की 20 हजार की आबादी सोमवार शाम तक पानी के लिए परेशान रही। हालांकि, निगम की ओर से आठ पानी की टंकियां भेजी गई, पर यह नाकाफी रही। पंप हाउस की खराबी से बालू घाट, सिकंदरपुर, न्यू बालू घाट, झील नगर सहित एक दर्जन मोहल्लों के लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई है।

वार्ड 14 के बालू घाट निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को सभी को अपने काम पर जाना होता है। बच्चों को स्कूल भेजना था। लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होने से बेवजह एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ी। पीने के लिए तो बोतलवाला पानी मंगा लिया था, लेकिन अन्य काम के लिए आसपास सबमर्सिबल वालों की चिरौरी करनी पड़ी। वहीं, वार्ड 17 की सुहानी देवी ने बताया कि पास स्थित बूढ़ी गंडक नदी से पानी लाकर किसी तरह काम चलाना पड़ा। दोपहर दस बजे के बाद वार्ड पार्षद की पहल पर निगम से एक टंकी पीने का पानी आया। वार्ड 13 निवासी रंजना कुमारी ने कहा कि पिछले चार महीने में दूसरा बार पंप से जलापूर्ति बाधित हुई है। इसके पहले जनवरी में मोटर पंप जल जाने के कारण छह दिनों तक संकट झेलना पड़ा था। इसके पहले पिछले साल सितंबर में भी तीन दिन के लिए इस पंप हाउस से आपूर्ति बंद रही थी। इधर, वार्ड 14 के पार्षद अमित कुमार ने बताया कि सुबह से ही पानी की समस्या दूर करने में लगे हैं। नगर आयुक्त से लेकर डीएम तक को फोन कर गुहार लगाई। अंतत: दस बजे के बाद निगम की ओर से पानी की टंकियां भेजी गई। इससे कुछ हद तक इस स्थिति पर काबू पाया गया। बताया कि निगम की जलकार्य शाखा की एक टीम पंप की मरम्मत में लगी थी, लेकिन सोमवार शाम तक इसे ठीक नहीं किया जा सका। नए पंप के लिए नहीं मिल रही जगह: निगम के जल कार्य शाखा प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम तक जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। कहा कि पंप हाउस में लगा 50 एचपी का मोटर पंप कई दशक पुराना है। इस कारण बार-बार खराबी आ रही है। नया पंप लगाने के लिए जगह नहीं मिल पाने से परेशानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।