एनआरएचएम कर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के एनआरएचएम कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 150 कर्मियों को मार्च और अप्रैल का वेतन नहीं मिला, जिससे...

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के एनआरएचएम कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला हैं। वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। बाततें चलें कि चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में करीबन 150 से ज्यादा एनआरएचएम कर्मी कार्यरत हैं। उन्हें मार्च और अप्रैल माह का वेतन नहीं दिया गया हैं। जिससे उनके बच्चों का स्कूल फीस तथा कॉपी किताब खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस में लैब टेक्नीशियन जगन्नाथ प्रसाद महतो ने बताया कि दो माह से वेतन नहीं मिलने से काफी दिक्कत हो रही हैं। जिससे सभी एनआरएचएम कर्मी परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।