दौराला : घर के बाहर खेल रहे किशोर को कुत्ते ने नोंचकर किया घायल
Meerut News - दौराला के रूहासा गांव में एक किशोर पर मंगलवार सुबह एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने उसे बुरी तरह नोंच दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने कुत्ते को भगाकर किशोर की जान बचाई।...
दौराला। रूहासा गांव में घर के बाहर बच्चों संग खेल रहे एक किशोर पर मंगलवार सुबह अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने किशोर को बुरी तरह नोंच दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों और पड़ोस के लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया। परिजन घायल किशोर को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। रूहासा निवासी साकिब ने बताया कि उसका भाई शमीम दिल्ली में हेयर सेलून की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी दो बेटियों और बेटे अनस के साथ रूहासा में ही रहती है। मंगलवार को उसका भतीजा कक्षा एक का छात्र सात वर्षीय अनस घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था।
वहां पहुंचे आवारा कुत्ते ने बच्चों पर हमला करते हुए अनस को दबोच लिया और उसके चेहरे तथा हाथों पर हमला कर बुरी तरह नोंच डाला। राहगीरों और मोहल्ले के लोगों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनकर डंडों की मदद से किसी तरह कुत्ते को भगाकर अनस की जान बचाई। परिजन घायल अनस को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचे, लेकिन उसने उसकी हालत गंभीर बताई। इसके बाद परिजनों ने किशोर को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।