New Executive Committee Formed for Bharat Vikas Parishad 2025-2026 नवीन कार्यकारिणी का गठन किया, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsNew Executive Committee Formed for Bharat Vikas Parishad 2025-2026

नवीन कार्यकारिणी का गठन किया

भारत विकास परिषद की 2025-2026 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। श्याम सुंदर अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया है। अन्य पदों पर भी नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। परिषद इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 6 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
नवीन कार्यकारिणी का गठन किया

भारत विकास परिषद की वर्ष 2025-2026 की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में श्याम सुंदर अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया। इस संबध में परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी में श्याम सुंदर अग्रवाल को अध्यक्ष, राकेश मित्तल को उपाध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल को सचिव, संदीप अग्रवाल को वित्त सचिव , तोताराम पांथरी व सेवकराम मानुजा को संरक्षक, राजेंद्र जखमोला को संगठन सचिव, सुनील गुप्ता को संयोजक संपर्क, संजय गर्ग को संयोजक सेवा, मीनाक्षी शर्मा को संयोजक संस्कार, दीपक कपटियाल को संयोजक पर्यावरण व बीना मित्तल को संयोजक महिला सहभागिता चुना गया।

वहीं गोपाल बंसल को प्रान्तीय संयोजक सम्पर्क बनाया गया । नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि परिषद की ओर से इस वर्ष भी भारत को जानो प्रतियोगिता, समूहगान प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जांच शिविर, सामूहिक सरल कन्या विवाह ,गुरूवन्दन छात्र अभिनंदन, वृक्षारोपण, महापुरुषों की जयन्ती आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।