Girl jumps in front of Golf Course Metro, Suicide causes commotion at the station गोल्फ कोर्स मेट्रो के आगे लड़की ने लगाई छलांग; स्टेशन पर खुदकुशी से मचा हड़कंप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGirl jumps in front of Golf Course Metro, Suicide causes commotion at the station

गोल्फ कोर्स मेट्रो के आगे लड़की ने लगाई छलांग; स्टेशन पर खुदकुशी से मचा हड़कंप

गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के आगे 25 वर्षीय युवती ने कूदकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के चलते स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा, एएनआईTue, 6 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
गोल्फ कोर्स मेट्रो के आगे लड़की ने लगाई छलांग; स्टेशन पर खुदकुशी से मचा हड़कंप

दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो अक्सर सुर्खियों में रहती है। इस बार हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के आगे 25 वर्षीय युवती ने कूदकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के चलते स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाओं में देरी हुई, जो नोएडा में गोल्फ ग्राउंड के पास स्थित है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी राम बदन सिंह का कहना है, थोड़ी देर पहले हमें सूचना मिली कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक 25 वर्षीय लड़की ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आस-पास मौजूद लोगों और सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली जा रही है। अब तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोटा और अन्य जगहों पर रहकर पढ़ाई करने वाले युवक-युवतियों द्वारा इस तरह की घटनाएं अधिक अंजाम दी जा रही हैं। गोल्फ कोर्स मेट्रो के आगे कूदी लड़की भी 25 साल की है। पढ़ाई की उम्र या वर्किंग फील्ड में प्रवेश के समय इस तरह की आत्महत्याओं के मामले बढ़ना चिंताजनक है।