Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Dismantles Six Illegal Distilleries in Raushan Ganj Near Jharkhand Border
रौशनगंज में छह शराब भट्ठी ध्वस्त
रौशनगंज पुलिस ने झारखंड सीमा के ब्रह्मोरिया, अंबाखार और बिकोपुर जंगल में मंगलवार को छह अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान शराब भट्ठी संचालक भाग गए, लेकिन पुलिस उनकी पहचान के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 6 May 2025 07:07 PM

रौशनगंज थाने के पुलिस ने झारखंड सीमा के ब्रह्मोरिया, अंबाखार और बिकोपुर जंगल में मंगलवार को अवैध रूप से संचालित छह शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब भट्ठी संचालक मौके से भाग निकले हैं। हालांकि पुलिस उन लोगों की पहचान के लिए जानकारी जुटा रही है। इस संबंध में रौशनगंज के थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि ब्रह्मोरिया, अंबाखार व बिकोपुर जंगल में कुल छह शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है। इधर, शराब भट्ठी संचालकों में पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।