चचेरे भाई की हत्या में 10वीं के छात्र ने किया थाने में सरेंडर
मुजफ्फरपुर में 24 फरवरी को अभिषक कुमार की हत्या के मुख्य आरोपित 10वीं कक्षा का छात्र थाने में सरेंडर कर दिया। उसने चाकू से वार कर हत्या की बात कबूल की। छात्र का कहना था कि यह घटना उसके पिता की नशे की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गायघाट थाना के बाघाखाल में बीते 24 फरवरी को हुई अभिषक कुमार की हत्या का मुख्य आरोपित उसके चचेरा भाई 10वीं के नाबालिग छात्र ने मंगलवार को थाने में सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया। बताया कि उसने ही चाकू मारा, इसमें किसी अन्य की कोई संलिप्तता नहीं है। पुलिस ने उसे जेजे बोर्ड में प्रस्तुत कराया। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि छात्र ने स्वीकार किया है कि हत्या उसने ही की थी। बताया है कि उसके पिता काफी नशा करते हैं। नशे में अकसर मां व उन लोगों के साथ मारपीट करते थे।
24 फरवरी को भी उसके पिता ने नशे में मारपीट की थी। जिस पर 10वीं के छात्र, उसकी मां व बड़े भाई ने पिता को पोल से रस्सी से बांधकर मारपीट कर रहे थे। अभिषेक ने देखा कि उसके चाचा को उसकी पत्नी व बेटे मारपीट कर रहे हैं, तो वह बचाने के उद्देश्य से आया। जहां पर उसकी भिड़ंत 10वीं के छात्र, उसकी मां व बड़े भाई से हो गई। इसी विवाद में 10वीं के छात्र ने चाकू से अभिषेक के पेट व सीने में ताबड़तोड़ वार कर दी। चाकू से अंदरूनी अंग में गहरे जख्म आए और अभिषेक की मौत हो गई। वारदात के बाद 10वीं का आरोपित छात्र उसकी मां व बड़े भाई को नामजद आरोपित बनाते हुए गायघाट थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद तीनों नेपाल भाग निकले। आत्मसमर्पण करने वाला आरोपित छात्र नेपाल में ही रहकर पढ़ता था। उसका वहां आवास भी है। एफआईआर दर्ज होने के बाद गायघाट थानेदार उमाकांत के नेतृत्व में पुलिस टीम नेपाल से तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गई थी। ताकि, नेपाल से तीनों को लाया जा सके। दबाव पड़ने पर मुख्य आरोपित ने थाने में सरेंडर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।