नए स्टेशन भवन को मिथिला पेंटिंग से पिरोएंगे पद्मश्री शिवन
सहरसा में बिहार का पहला अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग बनेगा, जिसे पदम् श्री शिवन पासवान मिथिला पेंटिंग से सजाएंगे। उनके पास 50 साल का अनुभव है और उनका परिवार इस कला में दक्ष है। स्टेशन की दीवारें मिथिला...

सहरसा। बिहार का पहला अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा होगा जिसे पदम् श्री शिवन पासवान मिथिला पेटिंग से पिरोएंगे। बिल्डिंग की दीवारों को मिथिला पेटिंग से सुसज्जित करते इसके आकर्षण में और चार चांद लगाएंगे। मिथिला पेटिंग के अलावा गोदना पेटिंग से भी अमृत भारत स्टेशन भवन की दीवारों को सुसज्जित करने का काम करेंगे। मिथिलांचल के मधुबनी जिले के लहेरियागंज निवासी शिवन पासवान और उनकी पत्नी शांति देवी पदम् श्री से सुशोभित है। इन्हें मिथिला पेंटिंग और गोदना पेटिंग में महारथ हासिल है। मिथिला पेटिंग और गोदना पेटिंग का इनके पास 50 साल का अनुभव है। मधुबनी स्टेशन पर मिथिला पेटिंग का अनुपम रंग भरने के कारण इन्हें विदेशों में भी प्रशंसा मिली।
अब पूर्व मध्य रेल में मॉडल के रूप में उभरा सहरसा के अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग को मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित करने के लिए इस विद्या में सिद्धहस्त आर्टिस्ट पदम् श्री दंपत्ति से संपर्क किया गया है। हिन्दुस्तान से खास बातचीत में पदम् श्री शिवन पासवान ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा को मिथिला पेटिंग और गोदना पेंटिंग से सुसज्जित करने के लिए समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने बातचीत की है। रविवार को अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा को देखने रेल अधिकारियों के साथ जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देशानुसार मिथिला पेंटिंग और गोदना पेटिंग से स्टेशन बिल्डिंग को सुसज्जित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिथिला पेटिंग और गोदना पेंटिंग का काम उनका पूरा परिवार करता है। पत्नी शांति देवी के अलावा पुत्र कमलदेव पासवान, दिनेश पासवान, पुतोहु रेणु देवी और मेरा भाई अशोक पासवान भी मिथिला पेंटिंग व गोदना पेटिंग करने में दक्ष आर्टिस्ट हैं। रविवार को अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा को आएंगे देखने: वर्ष 2024 में मिथिला पेंटिंग और गोदना पेटिंग के क्षेत्र में पदम् श्री पुरस्कार से सम्मानित शिवन पासवान रविवार को अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा को देखने आएंगे। बिल्डिंग में कौन सी जगह किस तरह का मिथिला पेटिंग और गोदना पेटिंग किया जाय उस संबंध में उस दिन निर्णय लिया जाएगा। डीआरएम द्वारा गठित मंडल स्तरीय अधिकारियों की साज सज्जा कमिटी उनके साथ रहेगी। फाइन आर्ट व धरोहर से भी होगा सुसज्जित: अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग फाइन आर्ट और धरोहरों से भी सुसज्जित होगा। सहरसा की प्रमुख धरोहरों और संस्कृति की अनुपम झलक दिखने को यहां मिलेगी। स्टेशन पर प्रवेश करते अहां कय एतय स्वागत अय लिखा मिलेगा। डीआरएम की कोशिश कलाकृतियों से सुसज्जित काफी आकर्षक दिखे स्टेशन: समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव की कोशिश है कि सहरसा का अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग कलाकृतियों से सुसज्जित हो काफी आकर्षक दिखें। यहां मिथिलांचल की प्रसिद्ध मिथिला आर्ट के अलावा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की झलक देखने को मिले। इसके लिए बेहतर आर्टिस्ट से कलाकृतियां बनवाई जाय जिससे स्टेशन भवन की खूबसूरती में और निखार आए। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग परिसर में पुराने जमाने के स्टीम क्रेन लगाए जाएंगे, जो आकर्षण का अलग केन्द्र बनेगी। वहीं रेल कोच रेस्टोरेंट का नया अनुभव भी यात्रियों को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।