Breastfeeding Campaign Launched in Majhwan Block to Improve Infant Health विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBreastfeeding Campaign Launched in Majhwan Block to Improve Infant Health

विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

Mirzapur News - मझवां ब्लाक सभागार में पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का शुभारंभ किया गया। विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने कहा कि स्तनपान से शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 7 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

कछवा,हिन्दुस्तान संवाद। मझवां ब्लाक सभागार में मंगलवार को पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी बबिता सिंह मौजूद रही। मुख्य अतिथि विधायाक ने कहा कि स्तनपान से शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर ढंग से संभव हो पाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सीबी पटेल ने कहा कि स्तनपान से मां व बच्चे के मध्य मनो-सामाजिक बंधन मजबूत और स्थिर होते हैं। इसी अवसर पर नव नियुक्त 6 आंगनबाड़ी कार्यकत्री में से पांच मझवा केवटावीर ,भैंसा, नगर पंचायत के वार्ड परेड, वार्ड पांडेयपुर को विधायक ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।

साथ ही बच्चों के टूल्स भी वितरित किया गया। एक आंगनबाड़ी कार्यकत्रि का नियुक्त पत्र शिकायत के आधार पर रोका गया है। सीडीपीओ शीला पाल ने बताया कि पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान आगामी 31 मई तक मुख्यालय से लेकर विकासखंड, ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चे के जन्म के तुरंत बाद एवं उसके छह माह तक केवल स्तनपान कराने से शिशुओं की मृत्यु दर को कम करना संभव है। नगर निकाय स्तर पर वीएचएसएनडी सत्र के आयोजन के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं, उनके परिवारीजनों को घर-घर भ्रमण कर केवल स्तनपान पर परामर्श, बाल रोग विशेषज्ञों, विषय विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ता अभियान की चर्चा भी करेंगे। संचालन पूर्व चेयरमैन कछवां अजय कुमार उपाध्याय ने किया। इस दौरान सीडीपीओ छानबे विकास शुक्ला, अंजनी मोदनवाल, आशीष मिश्रा के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रि रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।