Electric Wire Accident Claims Cow s Life in Budhivir Village हाईटेंशन बिजली तार गिरने से गाय की मौत, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsElectric Wire Accident Claims Cow s Life in Budhivir Village

हाईटेंशन बिजली तार गिरने से गाय की मौत

मेदिनीनगर के चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीवीर गांव में सोमवार शाम को 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार गिरने से श्रवण पाल की गाय की मौत हो गई। घटना में दो कुत्तों और तीन लोमड़ियों की भी जान गई। पशुपालक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 7 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन बिजली तार गिरने से गाय की मौत

मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीवीर गांव में सोमवार की शाम में 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार गिरने से बुढ़ीवीर गांव निवासी श्रवण पाल के गाय की मौत हो गई। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दामोदर कुमार रंजन ने बताया कि तार को ठीक करा दिया गया है। जांचोपरांत पशुपालक को सरकारी प्रक्रिया के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा। पशुपालक श्रवण पाल ने बताया कि घर से कुछ दूर सवरी नदी के किनारे गाय चर रही थी इसी क्रम में एका एक 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार टुट कर गिरने से गाय चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

श्रवण पाल ने बताया कि घटना में दो कुत्ते व तीन लोमड़ीयों की भी मौत हो गई है। मुखिया अरविंद कुमार तिवारी ने पशुपालक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।