flee and recite kalma video goes viral after indian attack in pakistan घर से भागो और कलमा पढ़ते रहो...; पाकिस्तान पर हमले के बाद वीडियो वायरल, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsflee and recite kalma video goes viral after indian attack in pakistan

घर से भागो और कलमा पढ़ते रहो...; पाकिस्तान पर हमले के बाद वीडियो वायरल

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए आतंकवाद के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। मंगलवार को आधी रात के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल दागे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
घर से भागो और कलमा पढ़ते रहो...; पाकिस्तान पर हमले के बाद वीडियो वायरल

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए आतंकवाद के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। मंगलवार को आधी रात के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल दागे। इस हमले के बाद पाकिस्तान से कई वीडियो सामने आया है, जिसमें वहां मची तबाही और खौफ को साफ देखा-समझा जा सकता है।

ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली में भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा ने शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है। वीडियो में कुछ दिख नहीं रहा है, लेकिन आवाज आती है कि लोग अपने घरों को छोड़कर चले जाएं और कलमा पढ़ते रहें। मिश्रा ने एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान के मदरसे में रात को ऐलान हुआ। घर छोड़कर भागो, कलमा पढ़ते रहो। जिहादियों ने बेगुनाहों को कलमा पढ़ने को कहा था , जो नहीं पढ़ पाया उसे मार दिया था। अब भागते भागते कलमा पढ़ रहें हैं।'

पाकिस्तान और पीओके से कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें मिसाइलों के धमाके दिख रहे हैं। आसमान तक उठता आग का गोला देखकर लोग चीखने-चिल्लाने लगते हैं। कुछ वीडियो में लोग हमलों की बात को स्वीकार करते हुए अपनी सेना को कोस रहे हैं।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला करके 26 निहत्थे पर्यटकों की क्रूरता से हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने लोगों से धर्म पूछा, उन्हें कलमा पढ़ने को कहा और कुछ की पैंट भी उतारी थी।

ये भी पढ़ें:सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले केजरीवाल का ऑपरेशन सिंदूर पर आया रिएक्शन
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम