Congress leader rashid alvi demanded proof of Operation Sindoor क्या चुन-चुनकर आतंकी मारे हैं, कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठा दिए सवाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCongress leader rashid alvi demanded proof of Operation Sindoor

क्या चुन-चुनकर आतंकी मारे हैं, कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठा दिए सवाल

22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने बैसरन में वादियों का लुत्फ ले रहे पर्यटकों पर गोलाबारी कर दी थी। उस हमले में एक स्थानीय शख्स समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
क्या चुन-चुनकर आतंकी मारे हैं, कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठा दिए सवाल

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भारतीय सेना की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांग लिए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या इस कार्रवाई से किसी आतंकवादी की मौत हुई है? थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने साझा ऑपरेशन कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों को निशाना बनाया है। खबर है कि भारत के रडार पर खासतौर से आतंकवादी संगठन के आका थे।

कांग्रेस अल्वी ने कहा, 'इससे ज्यादा जवाब देना जरूरी है। यह कम से कम है। हमारी फौज ने तो वो किया जो भारत सरकार ने कह दिया। जितना ऑब्जेक्ट उनको दिया गया, उन्होंने पूरा कर दिखा दिया। फिर वही सवाल उठता है कि क्या चुन चुन कर आतंकवादी मार दिए गए। दोबारा तो पहलगाम नहीं होगा? हर कुछ दिन के बाद कुछ न कुछ हो जाता है।'

उन्होंने कहा, 'यह ऐसा मौका है, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जो कुछ कहा था कि हम आतंकियों की बची हुई जमीन खत्म कर देंगे, हम उनके आकाओं को खत्म कर देंगे। अगर ऐसा हुआ है, तो बहुत अच्छा है। हम तो सिर्फ प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि जो आपने कहा था क्या वो पूरा हो गया।'

22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने बैसरन में वादियों का लुत्फ ले रहे पर्यटकों पर गोलाबारी कर दी थी। उस हमले में एक स्थानीय शख्स समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों के शामिल होने की बात सामने आ रही थी। तब से ही संकेत मिल रहे थे कि भारत आतंकवादी ठिकानों पर बड़ा अटैक कर सकता है।