Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCar Accident in Jhalupur Market Injures Two Driver Arrested
जाल्हूपुर में अनियंत्रित कार दुकान में घुसी, दो घायल
Varanasi News - जाल्हूपुर बाजार में कच्चा बाबा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड और ठेले को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार राजेंद्र राजभर और उनकी पत्नी दुर्गावती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 7 May 2025 09:47 PM

चिरईगांव। जाल्हूपुर बाजार में कच्चा बाबा मंदिर के पास एक अनियंत्रित कार मोपेड बाइक सवार और ठेला को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में घुस गई। हादसे में बाइक सवार राजेंद्र राजभर और उनकी पत्नी दुर्गावती गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोपहर बाद बलुआ घाट से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार कार ने कच्चा बाबा मंदिर के पास सड़क किनारे स्थित ठेले को टक्कर मारी। इसके बाद एक अन्य ठेले को धक्का मारते हुए मोपेड को टक्कर मारी थी। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। पुलिस ने चंदौली के अनिल जायसवाल को वाहन सहित हिरासत में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।