Did Pakistan National security advisor called Ajit Doval Turkish media claims Amid Operation sindoor पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार ने अजीत डोभाल को मिलाया फोन? तुर्की की मीडिया का दावा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Did Pakistan National security advisor called Ajit Doval Turkish media claims Amid Operation sindoor

पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार ने अजीत डोभाल को मिलाया फोन? तुर्की की मीडिया का दावा

डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए तैयार है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 8 May 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार ने अजीत डोभाल को मिलाया फोन? तुर्की की मीडिया का दावा

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने सबसे चरम पर है। पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है। जहां एक तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गीदड़ भभकी दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही सरकार के मंत्री भारत के साथ खुद तनाव कम करने की गुहार लगा रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की है।

पाक विदेश मंत्री इशाक डार के हवाले से दावा

तुर्की के टीवी चैनल TRT वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह बातचीत बुधवार देर रात हुई। यानी भारतीय सेना द्वारा सीमापार आतंकवादी ढांचे पर की गई सटीक कार्रवाई के एक दिन बाद पाकिस्तानी NSA ने कथित तौर पर डोभाल से फोन पर बात की है। TRT वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इस बातचीत की पुष्टि की। चैनल के अनुसार, यह बातचीत भारत के एनएसए अजित डोभाल और पाकिस्तान के एनएसए असीम मलिक के बीच हुई। यह पहली सीधी बातचीत है जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, डार ने इस बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन TRT वर्ल्ड ने बताया कि इस संपर्क को दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच तनाव को कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, इस टेलीफोन कॉल की पुष्टि भारत या पाकिस्तान की किसी आधिकारिक एजेंसी ने अब तक नहीं की है।

ये भी पढ़ें:परमाणु हथियारों का भी हाई अलर्ट, सजे युद्धपोत; पाक की हवा निकालने की पूरी तैयारी
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब
ये भी पढ़ें:हम बरतेंगे संयम, ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाक; परमाणु धमकी देने वाले FM के बदले सुर

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू चालक मारा गया था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमापार आतंकी ढांचे को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। बुधवार को इस ऑपरेशन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। भारत ने साफ कहा है कि यह अभियान पूरी तरह सफल रहा, और इस दौरान केवल जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े ठिकानों को ही निशाना बनाया गया।

भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने बिना ठोस सबूत के यह दावा किया कि उसने भारतीय हमले को नाकाम कर दिया। दिन भर पाकिस्तान द्वारा किए गए कई दावों को भारत ने “फर्जी खबर” और “गुमराह करने वाला प्रचार” बताकर खारिज कर दिया।

भारत ने प्रमुख वैश्विक शक्तियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारणों से अवगत कराया

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, रूस और सऊदी अरब के अपने समकक्षों से बात की। डोभाल ने इन देशों के अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह ‘‘दृढ़ता से जवाब देने’’ के लिए तैयार है।

एनएसए डोभाल ने अमेरिका के एनएसए एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो, चीन के विदेश मंत्री वांग यी, रूस के एनएसए सर्गेई शोइगु, ब्रिटेन के एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के एनएसए मुसैद अल-ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात के एनएसए तहनून बिन जायद अल नाहयान, जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो और फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने के साथ अलग-अलग फोन पर बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में उन्हें कुछ जानकारी दी।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘एनएसए ने अपने समकक्षों को की गई कार्रवाई और क्रियान्वयन के तरीके के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत की कार्रवाई नपी-तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली, संतुलित और जिम्मेदाराना थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।