आतंकियों को मिटाकर आना;सरहद पर बेटा लेगा पिता की शहादत का बदला,मां का प्रतिशोध
पीरूमदारा निवासी लांस नायक राम प्रसाद ध्यानी कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। गढ़वाल रायफल में तैनात रहे शहीद राम प्रसाद ध्यानी ने युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और पिता के नक्शे कदम पर चलकर छोटे बेटे अजय ध्यानी भी साल 2020 में 5 गढ़वाल रायफल में भर्ती हुए।

कारगिल युद्ध में अपने पति को खोने वाली जयंती देवी के आंखों में आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा और अपनों की मौत का गम भरा हुआ है। उन्होंने एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए जम्मू कश्मीर के ग्लेशियर क्षेत्र में तैनात अपने लाडले बेटे अजय से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। उनका कहना है कि पति की शहादत के बाद कड़े संघर्ष से उन्होंने अपने तीन बच्चों का पालन पोषण किया है, लेकिन देश की रक्षा उनके लिए सर्वोपरि है।
पीरूमदारा निवासी लांस नायक राम प्रसाद ध्यानी कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। गढ़वाल रायफल में तैनात रहे शहीद राम प्रसाद ध्यानी ने युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और पिता के नक्शे कदम पर चलकर छोटे बेटे अजय ध्यानी भी साल 2020 में 5 गढ़वाल रायफल में भर्ती हुए। जब लांस नायक राम प्रसाद ध्यानी शहीद हुए थे, तक अजय डेढ़ साल के थे।
बुधवार को सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की जानकारी पर शहीद का परिवार बेहद ही खुश नजर आया। उनका कहना है कि आतंक का खात्मा जरूरी है। मां जयंती ने बताया कि उनका बेटा जम्मू कश्मीर के पाक से सटे क्षेत्र ग्लेशियर में तैनात है। लगातार अजय से संपर्क किया जा रहा है। उनके बड़े भाई अंकित ध्यानी ने बताया, अजय ने खुद फोन कर अपनी कुशलक्षेम दी थी। जयंती देवी ने कहा कि आतंकी लगातार देश में घुसपैठ कर रहे हैं। उन्होंने बेटे से घर की परवाह किए बगैर ही दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है। उन्होंने युद्ध की स्थिति पर आतंक का खत्मा कर ही घर लौटने की संदेश दिया।
अंकित ध्यानी ने बताया कि उनके चाचा की बेटी की शादी का कार्यक्रम पांच और छह मई को था। बताया कि इसके लिए अजय ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। सीमा पर तनाव होने पर छुट्टी निरस्त हो गई। इस कारण वह बहन की शादी में नहीं आए। परिवार का कहना है कि अजय पर उनको गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।