Not Jasprit Bumrah after Rohit Sharma retirement this player can become the captain of Team India on the England tour जसप्रीत बुमराह नहीं…रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान; जल्द होगा ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Jasprit Bumrah after Rohit Sharma retirement this player can become the captain of Team India on the England tour

जसप्रीत बुमराह नहीं…रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान; जल्द होगा ऐलान

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का मानना ​​है कि 25 वर्षीय गिल टेस्ट कप्तान बनने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं। हालांकि, चयनकर्ता औपचारिक घोषणा करने से पहले बीसीसीआई से इस बारे में चर्चा करेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह नहीं…रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान; जल्द होगा ऐलान

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत का अगला कप्तान कौन होगा? टीम इंडिया को अगले महीने 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, ऐसे में जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बसीसीआई को नए कप्तान का ऐलान करना होगा। वैसे तो इस पद के कई दावेदार है, मगर एक उभरता हुआ नाम अब सामने आ रहा है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। गिल के नाम की चर्चा जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर हो रही है। दरअसल, टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि वह इंग्लैंड दौरे पर उस खिलाड़ी को ही कप्तान चुने जो पूरे 5 मैच खेल पाए।

ये भी पढ़ें:धोनी-रोहित के रिटायरमेंट में खास कनेक्शन! ये 2 संयोग जान आप भी रह जाएंगे हैरान

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का मानना ​​है कि 25 वर्षीय गिल टेस्ट कप्तान बनने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं। हालांकि, चयनकर्ता औपचारिक घोषणा करने से पहले बीसीसीआई से इस बारे में चर्चा करेंगे।

बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड दौरे पर पूरे 5 मैच नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में वह टीम के उप-कप्तान ही बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जब उन्होंने पूरी सीरीज खेली थी तो वह चोटिल हो गए थे। ऐसे में बीसीसीआई उनकी फिटनेस के साथ रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी 7 टीमें, मुंबई इंडियंस के साथ हो सकता है खेला

सूत्रों ने कहा, "हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे (बुमराह को) उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए।"

चयनकर्ता भी चाहते हैं कि किसी को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जाए और नए टेस्ट चक्र के साथ, चयन समिति भारतीय टीम में लंबे समय तक कप्तानी करने वाले खिलाड़ी की तलाश कर रही है और गिल इस बिल में फिट बैठते हैं।