IPL 2025 Updated Points Table After KKR vs CSK Match 57 kolkata knight riders vs chennai super kings match scorecard KKR पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, जीतकर भी IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम CSK, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After KKR vs CSK Match 57 kolkata knight riders vs chennai super kings match scorecard

KKR पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, जीतकर भी IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम CSK

IPL 2025 Updated Points Table- चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया। इस हार के बाद केकेआर का आगे का सफर काफी कठिन हो गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
KKR पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, जीतकर भी IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम CSK

IPL 2025 Updated Points Table- महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया। यह सीएसके की इस सीजन की तीसरी जीत है, मगर इसके बावजूद टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर लगी हुई है। वहीं केकेआर को इस हार से पॉइंट्स टेबल में तो कोई नुकसान नहीं हुआ है। टीम 6ठे पायदान पर बनी हुई है, मगर इस हार से उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका जरूर लगा है। कोलकाता अब प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ गई है।

ये भी पढ़ें:धोनी-रोहित के रिटायरमेंट में खास कनेक्शन! ये संयोग जान आप भी रह जाएंगे हैरान

बात टॉप-4 की करें तो, मौजूदा पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे, पंजाब किंग्स तीसरे और मुंबई इंडियंस की टीम चौथे पायदान पर है।

लीग स्टेज के अभी 13 मुकाबले बाकी है, मगर टॉप-4 की तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो गई है। अब सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ही है जो खेला कर सकती है। उनकी टक्कर सीधा मुंबई इंडियंस से होगी जो अब अधिकतम 16 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। अगर मुंबई एक मैच हारती है तो केकेआर के प्लेऑफ के दरवाजे खुल सकते हैं। आईए एक नजर IPL 2025 की ताजा पॉइंट्स टेबल पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:बहुतों को पता…धोनी का IPL रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं, खुद ही दिया तगड़ा हिंट

IPL 2025 लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस1183016+0.793
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर1183016+0482
पंजाब किंग्स1173115+0.376
मुंबई इंडियंस1275014+1.156
दिल्ली कैपिटल्स1164113+0.362
कोलकाता नाइट राइडर्स1256111+0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद (E)113717-1.192
राजस्थान रॉयल्स (E)123906-0.718
चेन्नई सुपर किंग्स (E)123906-0.992

कैसा रहा CSK बनाम KKR मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर के किसी बल्लेबाज ने इस दौरान 50 रन का आंकड़ा नहीं छुआ। कप्तान अजिंक्य रहाणे 48 रनों के साथ हाईएस्ट स्कोरर रहे। वहीं सीएसके के लिए गेंदबाजी में नूर अहमद चमके जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।

180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हालांकि डेब्यूटेंट उर्विल पटेल ने 11 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेल हर किसी को इंप्रेस किया। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक और शिवम दुबे की 45 रनों की पारी ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया और एमएस धोनी ने फिनिशिंग टच देते हुए टीम को 2 गेंदें और इतने ही विकेट शेष रहते जीत दिलाई।