धोनी का IPL रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं, खुद ही दिया तगड़ा हिंट; बोले- बहुतों को नहीं पता कि...
MS Dhoni IPL Retirement Plan: एमएस धोनी ने केकेआर के खिलाफ जीतने के बाद अपने आईपीएल फ्यूचर के बारे में बात की। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज का रिटायर होने का कोई इरादा नहीं है।

MS Dhoni IPL Retirement Plan: दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही हैं। हालांकि, धोनी के मन की बात किसी को नहीं पता। माही ने यह जरूर कबूल किया कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं लेकिन उनका मौजूदा सीजन समाप्त होने के साथ ही रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद खुद ही तगड़ा हिंट दिया है। धोनी को ऋतुराज गायकवड़ के चोटिल होने के बाद आईपीएल 2025 में सीएसके की कप्तानी करनी पड़ रही है। पांच बार की चैंपियन सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। उसके 12 मैचों में 6 अंक हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में धोनी और सीएसके का सपोर्ट करने के लिए फैंस अच्छी-खासी तादाद में आए थे। धोनी ने मैच के बाद कहा, ''यही वह प्यार और स्नेह है जो मुझे हमेशा मिलता रहा है। यह मत भूलिए कि मैं 43 साल का हूं। मैं लंबे समय तक खेला हूं। उनमें से बहुतों को नहीं पता कि मेरा आखिरी मैच कब होगा (मुस्कुराते हुए) इसलिए वे आकर मुझे खेलते हुए देखना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''इस तथ्य से बचा नहीं जा सकता (कि मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं)। इस आईपीएल के खत्म होने के बाद छह से आठ महीने और कड़ी मेहनत करनी होगी और देखना होगा कि मेरा शरीर इस दबाव को झेल सकता है या नहीं। अभी कुछ तय नहीं करना है लेकिन मैंने जो प्यार और स्नेह देखा है, वह शानदार है।''
मैच की बात करें तो सीएसके ने नूर अहमद (31 रन देकर चार विकेट) की फिरकी के जादू के बाद डेवाल्ड ब्रेविस (25 गेंदों में 25) के तूफानी अर्धशतक के दम पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। चेन्नई ने 180 का टारगेट दो गेंद बाकी रहते चेज किया। धोनी ने 18 गेंदों में एक सिक्स के जरिए नाबाद 17 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। सीएसके ने पावरप्ले में पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ब्रेविस ने केकेआर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर चेन्नई की मैच में वापसी कराई। उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। चेन्नई ने केकेआर की प्लेऑफ में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल कर दी है। केकेआर 12 मुकाबलों में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है और अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है।