लेखांकन और रिपोर्टिंग में पारदर्शिता महत्वपूर्ण
रांची में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा वित्तीय विवरणों से संबंधित अद्यतन दिशानिर्देशों और लेखांकन मानकों पर सेमिनार आयोजित किया गया। सीए कमल गर्ग ने लेखांकन मानकों की आवश्यकता और टैक्स...

रांची, संवाददाता। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान, रांची शाखा की ओर से एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड के तत्वावधान में वित्तीय विवरणों से संबंधित अद्यतन दिशानिर्देशों और लेखांकन मानकों पर गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। आईसीएआई भवन में आयोजित इस सेमिनार में सीए कमल गर्ग ने इससे संबंधित संशोधित मानदंडों के अनुसार लेखांकन मानकों की आवश्यकता, वित्तीय विवरणों के नए प्रारूप और वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैक्स ऑडिट में इन परिवर्तनों का प्रभाव पर चर्चा की। बताया कि आईसीएआई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पेशेवर जिम्मेदारी है। इन परिवर्तनों की जानकारी न केवल ऑडिट रिपोर्ट की गुणवत्ता में सुधार लाती है, बल्कि करदाताओं और हितधारकों को भी अधिक पारदर्शिता प्रदान करती है।
शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि आज के समय में लेखांकन और रिपोर्टिंग में पारदर्शिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। मौके पर सीपीइ कमेटी के अध्यक्ष सीए हरेन्दर भारती, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार, बिनोद बंका, महेन्दर जैन, राज कुमार, उदय जायसवाल, संजीत श्रीवास्तव, बिनोद पांडेय, धर्मेंद्र सिन्हा और प्रभात कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।