Operation Sindoor India Exposed Pakistan Says No Need to Remind Where Osama Bin Laden Found who called him Martyr याद दिलाने की जरूरत नहीं ओसामा कहां मिला था, किसने उसे शहीद कहा; भारत ने खोली PAK की पोल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor India Exposed Pakistan Says No Need to Remind Where Osama Bin Laden Found who called him Martyr

याद दिलाने की जरूरत नहीं ओसामा कहां मिला था, किसने उसे शहीद कहा; भारत ने खोली PAK की पोल

पाकिस्तान की पोल खोलते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान कई देशों द्वारा बैन किए गए आतंकियों का घर है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
याद दिलाने की जरूरत नहीं ओसामा कहां मिला था, किसने उसे शहीद कहा; भारत ने खोली PAK की पोल

India-Pakistan Tension: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अब सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, भारत ने पाक की ओर से दागीं गईं मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की जमकर पोल खोली गई है। भारत ने दो टूक कहा है कि यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां मिला था और उसे किसने शहीद का दर्जा दिया। बता दें कि अल-कायदा प्रमुख आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साल 2011 में मार गिराया था। उसने अमेरिका के सबसे वीभत्स आतंकी हमले 9/11 को अंजाम दिया था। कुछ साल पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था, जिसके बाद दुनियाभर की में उनकी किरकिरी हुई थी।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा कई उदाहरणों में निहित है... मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है। आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है।"

विदेश सचिव ने आगे कहा कि जब UNSC में पहलगाम के बारे में चर्चा चल रही थी, तब पाकिस्तान ने TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था। ऐसा तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली। कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी साफ तौर पर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल उनका जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है; केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।"

ये भी पढ़ें:UNSC को नहीं लेने दिया TRF का नाम, पाकिस्तान को किस बात का था डर: भारत ने लताड़ा
ये भी पढ़ें:हमने सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना, पाक ने की हमले की कोशिश; मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार पर कि उसने भारतीय विमानों को मार गिराया, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। आखिरकार, यह एक ऐसा देश है जिसने अपने जन्म के साथ ही झूठ बोलना शुरू कर दिया था। 1947 में जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर पर दावा किया, तो उन्होंने किसी अनजान व्यक्ति से नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र से झूठ बोला कि हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है... इसलिए यह यात्रा 75 साल पहले शुरू हुई थी।