Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsVoter Awareness Program on May 9 at Gular Bhoj Featuring Democracy-Themed Events
मतदाता जागरूकता को लेकर पर्यटन विभाग करेगा सांस्कृतिक आयोजन
रुद्रपुर में 9 मई को गूलरभोज स्थित बौर जलाशय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का थीम 'मेरा काम मेरी पसंद, मेरा वोट मेरी आवाज' होगा। इसमें लोक संगीत, नृत्य, सेल्फी बूथ...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 May 2025 08:41 PM

रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर पर्यटन विभाग 9 मई को गूलरभोज स्थित बौर जलाशय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम ‘मेरा काम मेरी पसंद, मेरा वोट मेरी आवाज थीम पर आधारित होगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लोकतंत्र थीम पर आधारित लोक संगीत एवं नृत्य, सेल्फी बूथ, कला प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।