Trailer Collision on Ara-Buxar Four Lane Injures Driver ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक जख्मी, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTrailer Collision on Ara-Buxar Four Lane Injures Driver

ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक जख्मी

डुमरांव के नया भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चंदा गांव के पास हुई, जहां ट्रेलरों के जाम के कारण फोरलेन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 8 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक जख्मी

डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर फोरलेन पर बुधवार की देर रात एक ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना चंदा गांव के समीप की है। इस टक्कर के बाद फोरलेन पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि बक्सर-आरा फोरलेन का एक लेन पूरी तरह ट्रकों के खड़ा होने से जाम है। तो वहीं दूसरे लेन से ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में फोरलेन का अप लाइन घंटों तक अवरुद्ध रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।