मोक्षधाम के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देख बिफरे डीएम
बक्सर के चरित्रवन स्थित मोक्षधाम के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने नाराजगी जताई। निरीक्षण में पाया गया कि कार्य एक वर्ष बाद भी अधूरा है और केवल 6-7 मजदूर काम कर रहे थे। डीएम ने...

बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चरित्रवन स्थित मोक्षधाम में चले रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देख डीएम अंशुल अग्रवाल गुरूवार को बिफर पड़े। साथ ही बुडको के परियोजना निदेशक और जेई से स्पष्टीकरण मांग दिया। दरअसल, गुस्वार को डीएम ने मोक्षधाम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि निर्धारित अवधि के एक वर्ष बाद भी कार्य अबतक अधूरा पड़ा है। निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में महज 06 से 07 मजदूर कार्यरत पाये गये। कार्य में इस तरह की लापरवाही देख डीएम ने फौरन बुडको के परियोजना निदेशक को संवेदक से नियमानुसार राशि कटौती करने का निर्देश दिया।
डीएम के सख्त तेवर को देखकर बुडको के परियोजना निदेशक ने आगामी 31 जुलाई तक कार्य पूरा कर लेने का आवश्वासन दिया। डीएम ने इस संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही जेई को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन की कार्य प्रगति से उन्हें अवगत कराएंगे। साथ ही नप के ईओ आशुतोष गुप्ता को प्रत्येक तीन दिनों पर योजना का स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन योजना के आस-पास अतिक्रमण पाया। जिसपर तत्काल कार्रवाई कर हटाने के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक बुडको, सीओ प्रशांत शांडिल्य व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।