हमने सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना, पाक ने की हमले की कोशिश; तभी दिया मुंहतोड़ जवाब: सोफिया
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाक सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाकिस्तानी वायुरक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के दूसरे दिन विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की, जिसमें फिर से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने सेना द्वारा दूसरे दिन की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और स्पष्ट तौर पर कहा था कि भारत किसी भी सैन्य या नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाएगा लेकिन पाकिस्तान ने गुस्ताखी कर दी। कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने बीती रात देश के करीब 15 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि इस गुस्ताखी के बाद ही प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय बलों ने पाकिस्तान के कई शहरों में जवाबी कार्रवाई की है लाहौर में घुसकर दुश्मन के मिसाइल सिस्टम को फेल कर दिया।