संत विवेका इंगलिश स्कूल ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल को हराया
चाईबासा में आयोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में संत विवेका इंगलिश स्कूल ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल को 6 विकेट से हराया। मधुसूदन की टीम 77 रन पर आल आउट हो गई। संत विवेका ने 81 रन...
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए ग्रुप-ए के लीग मैच में संत विवेका इंगलिश स्कूल, चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया को 6 विकेट से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में संत विवेका स्कूल की ये दूसरी जीत है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन पब्लिक स्कूल की टीम 13.4 ओवर में 77 रन बनाकर आल आउट हो गई। जयवंत कच्छप ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 32 रन तथा साहिल साहु ने 15 रन बनाए।
संत विवेका स्कूल की ओर से तेज गेंदबाज़ अर्पण मुकुट बालमुचू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यश राज ने 6 रन देकर तीन तथा अभिज्ञान सिंह ने 10 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत विवेका स्कूल की टीम ने 16.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से आदित्य पोद्दार एवं चंदन प्रसाद ने 19-19 रनों की पारी खेली। संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए त्रिनाथ प्रधान ने दो तथा सावन महतो एवं रौशन सिंह यादव ने एक-एक विकेट हासिल किए। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संत विवेका स्कूल के अर्पण मुकुट बालमुचू को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।