मुंगेर: मध्य विद्यालय बागेश्वरी में नागरिक सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल कराया
गुरुवार को खड़गपुर के अग्रहण पंचायत के मध्य विद्यालय बागेश्वरी में संभावित भारत-पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए छात्रों के लिए नागरिक सुरक्षा और ब्लैक आउट से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड के अग्रहण पंचायत के मध्य विद्यालय बागेश्वरी में भारत पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए छात्र छात्राओं को ब्लैक आउट और नागरिक सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल कराया। मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्र छात्राओं को नागरिक सुरक्षा और आपात स्थिति में सुरक्षा और बचाव के साथ प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं को नागरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी और विषम परिस्थिति में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल में आत्मरक्षा जैसे अनेक पहलुओं के बारे में जागरूक किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं को युद्ध जैसे हालात में सुरक्षित स्थानों और बेसमेंट आदि का उपयोग करने की सलाह दिया।
साथ ही ब्लैक आउट के दौरान घरों की बिजली बंद करने और इनवर्टर को ऑफ कर रौशनी का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। इस मौके पर संजय कुमार सिन्हा, प्रेम सखी कुमारी, विनय, रामशरण आजाद, उमेश दास, अविनाश कुमार सिन्हा आदि समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।