Tractor-Bike Collision Injures Two in Sihooria Village हादसे में दो लोग घायल, एक को किया रेफर, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTractor-Bike Collision Injures Two in Sihooria Village

हादसे में दो लोग घायल, एक को किया रेफर

(पेज चार) मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 8 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में दो लोग घायल, एक को किया रेफर

(पेज चार) चांद। थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव के पास गुरुवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चांद थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी दशरथ पासवान के 30 वर्षीय पुत्र भुवर पासवान व चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी रजिंद्र पासवान के 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार शामिल हैं। दोनों जिगना से बाइक पर सवार होकर भेवार गांव में शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। भुवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरे का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी भभुआ। जिले के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में अमाढ़ी के छागुंर सिंह, इंद्रावती कुमारी, बुधन पासवान व तेंदुआ के विजयानन्द सिंह शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार रामपुर। करमचट थाने की पुलिस ने बुधवार को देर शाम नशे की हालत में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनकी मेडिकल जांच पीएचसी में कराई। डाक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार आरोपितों में करमचट थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर गांव के महेन्द्र चेरो व सिकेन्द्र चेरो शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।