Nepal Supports India s Air Strikes Against Pakistan s Terrorism ‘ऑपेरशन सिंदूर की नेपाल में भी हो रही सराहना, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNepal Supports India s Air Strikes Against Pakistan s Terrorism

‘ऑपेरशन सिंदूर की नेपाल में भी हो रही सराहना

नेपाल के नागरिकों ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत का यह कदम आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस जवाब है। जनकपुरधाम के महंतों और बुद्धिजीवियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
‘ऑपेरशन सिंदूर की नेपाल में भी हो रही सराहना

हरलाखी। जिस देश का नाम ‘पाक हो और हरकतें नापाक हो उसे सबक सिखाना जरूरी हो जाता है। पाकिस्तान के कायराना हड़कत का जवाब भारत ने ताल ठोक कर ओपन चैलेंज के साथ दिया। यह कहना है हमारे पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों का। सीमा पार इस विषय पर नेपाल के दर्जनों लोगों से बातचीत की गई। वहां के नागरिक बताते हैं पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ‘ऑपेरशन सिंदूर दिलचस्प रहा। इसके चर्चे नेपाल में भी खूब हो रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों का बदला भारत ने शानदार अंदाज में लिया है। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर किये गए एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना का शौर्य व पराक्रम एकबार फिर विश्व पटल दिखाई दी है।

भारतीय सेना ने भारत सरकार की खुली अनुमति और स्वतंत्रता के कारण खुलकर अपना जौहर दिखाया। नेपाल के जनकपुरधाम शहर के जानकी मंदिर के बड़े महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव, उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव, रामायण कंठस्थ वाचक महेन्द्र रामायणवाणी, विश्व हिंदू परिषद के मोहन साह, राजू वाटिका, ऋषिकेश विम्पा, जानकी देवी, मुनि देव निर्मोही, अविषेक मिश्रा, मनोज साह, दीपक गुप्ता, प्रदीप चौधरी समेत दर्जनों नेपाली नागरिकों ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में किये गए आतंकी ठिकानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की सराहना की है। नेपाल के प्रबुद्ध व बुद्धिजीवी नागरिकों ने भी कहा कि बेहतर होगा कि भारत के इस कार्रवाई से पाकिस्तान सबक ले और विश्व में आतंकवाद को लेकर छीछालेदर हो रही अपनी छवि को सुधार ले। पाकिस्तान अपने नागरिकों की रक्षा के लिए चिंतन करें और कायराना हरकत से बाज आए। भारत-नेपाल के बीच सदियों से रोटी-बेटी का संबंध है। हमारी सभ्यता व संस्कृति में भी समानता है। हम हमेशा भारत के पक्षधर व अच्छे पड़ोसी भी रहे हैं। पाकिस्तान ने हमेशा एक नीच व घटिया पड़ोसी देश होने का परिचय दिया है। -राम तपेश्वर दास वैष्णव, बड़े महंत, जानकी मंदिर, जनकपुरधाम, नेपाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।