खेल -------दमदार प्रदर्शन को तैयार है टीम: यश दयाल
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। टीम में सभी लोग फार्म में है। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी

लखनऊ, संवाददाता। टीम में सभी लोग फार्म में है। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार है। यह कहना था आरसीबी के खिलाड़ी यश दयाल का। मैच से पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि भुवनेश कुमार शानदार गेंदबाजी का रहे हैं। विकेट पर सिक्का रख दिया जाए तो वह उस पर गेंद का टप्पा दिलाते हैं। टीम परफोर्मेंस पर उन्होंने कहा कि सभी का दिन एक जैसा नहीं होता है। अगर कोई अच्छा नहीं कर पाता, तो कोई दूसरा खिलाड़ी इसकी भारपाई कर देता है। उन्होंने कहा कि 2023 में रिंकू सिंह ने 5 गेंद पर 5 छक्के मारे थे।
इससे स्थिति बदल गई थी। उनका कहना है कि इसके बाद विराट कोहली ने मुझे मोटीवेट किया। अब मैं बेहतर करने में जुटा हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।