Corruption Allegations Against BRA Bihar University s VC College Principals Pass Resolution वीसी पर आरोप के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCorruption Allegations Against BRA Bihar University s VC College Principals Pass Resolution

वीसी पर आरोप के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय पर विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार और जातीयता के आरोपों के खिलाफ कुछ अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों ने निंदा प्रस्ताव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
वीसी पर आरोप के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय पर विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह के द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार और जातीयता के आरोप के खिलाफ कुछ अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों ने गुरुवार को निंदा प्रस्ताव पास किया। सीएन कॉलेज साहेबगंज में प्राचार्य प्रो. सीएस राय के नेतृत्व में यह निंदा प्रस्ताव पास किया गया। सीएन कॉलेज के अलावा चंपारण के अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक आपात बैठक गुरुवार को मुंशी सिंह महाविद्यालय, मोतिहारी में हुई। बैठक की अध्यक्षता बेतिया के महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार चौधरी ने की। बैठक में डॉ. एस राय, प्राचार्य टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज, डॉ. एनके बैठा प्राचार्य एसएनएस कॉलेज मोतिहारी, डॉ. बीएन झा प्राचार्य एमएसएसजी कॉलेज अरेराज, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा प्राचार्य एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, डॉ. संत साह प्राचार्य केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, डॉ. पंकज कुमार राय जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन, डॉ. पंकज कुमार प्राचार्य डॉ. एसकेएस विमेंस कॉलेज मोतिहारी और डॉ. मृगेंद्र कुमार प्राचार्य मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी उपस्थित थे।

बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों पर एक जनप्रतिनिधि द्वारा लगाये गये आरोपों की चर्चा करते हुए निंदा प्रस्ताव रखा गया, जिसका सभी प्राचार्यों ने समर्थन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।