Tragic Death of Vinod Mandal in Tamil Nadu MP Pappu Yadav Expresses Condolences and Offers Support मृतकों के परिजनों से मिलकर सांसद ने की आर्थिक मदद, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Death of Vinod Mandal in Tamil Nadu MP Pappu Yadav Expresses Condolences and Offers Support

मृतकों के परिजनों से मिलकर सांसद ने की आर्थिक मदद

-परिजनों को नौकरी देने की सरकार से मांग पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंद्राही गांव के रहने वाले स्व. टुनटुन मंडल के पुत्र बि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 9 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
मृतकों के परिजनों से मिलकर सांसद ने की आर्थिक मदद

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंद्राही गांव के रहने वाले स्व. टुनटुन मंडल के पुत्र बिनोद मंडल की तमिलनाडु में काम के दौरान बिजली के करंट से मौत मात्र 32 वर्ष की उम्र हो गई थी, जिनके परिजनों से पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात की और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को सिस्टम की विफलता और नेताओं की जनता के प्रति उपेक्षा का परिणाम बताया। सांसद ने कहा कि बिनोद की मां विकलांग हैं, चलने-फिरने में असमर्थ हैं और दवाइयों के लिए भी पैसे नहीं हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि बिनोद की मां की सूनी आंखें और टूटी उम्मीदें हमारी व्यवस्था और समाज के लिए एक शर्मनाक सवाल हैं।

उन्होंने परिवार को ₹10,000 की सहायता राशि दी और यह वादा किया कि बिनोद की मां को हर महीने दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह केवल संवेदना नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जब तक नेताओं की प्राथमिकता वोट और कुर्सी बनी रहेगी, गरीबों की जान यूं ही जाती रहेगी। बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने विगत दिनों धमदाहा विधानसभा अंतर्गत के नगर प्रखंड के परोरा गांव स्थित महादलित बस्ती वार्ड 11 का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में मजदूरी के दौरान असामयिक रूप से जान गंवाने वाले 20 वर्षीय युवक कुमार ऋषि के परिजनों से मुलाकात की थी। उनके परिजनों को सांसद पप्पू यादव ने आर्थिक मदद की थी और सरकार से उनके परिजनों के लिए नौकरी की मांग की थी। आज विनोद के परिजनों के लिए भी पप्पू यादव ने सरकार से नौकरी देने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।