IIT seats: आईआईटी में बढ़ीं 1364 सीटों पर होगा नामांकन
देश की प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों की सीटें बढ़ेंगी। इसकी घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है। सीटों की सबसे अधिक बढ़ोतरी बीटेक कोर्स में होगी।

देश की प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों की सीटें बढ़ेंगी। इसकी घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है। सीटों की सबसे अधिक बढ़ोतरी बीटेक कोर्स में होगी। एमटेक और पीएचडी में सीटों की संख्या कम बढ़ेगी। इस वर्ष देश के 23 आईआईटी में 1364 सीटें बढ़ेंगी।
बीटेक में सीटों की संख्या ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) जारी करेगा। जोसा ही बतायेगा कि किस आईआईटी के किस ब्रांच में कितनी सीटें बढ़ेंगी। जोसा मई के अंतिम सप्ताह में सीटों की सूची प्रकाशित करेगी। इस बार सबसे अधिक सीटें बीटेक में बढ़ेंगी। 2024 में 23 आईआईटी में बीटेक की 17740 सीटों पर काउंसिलिंग हुई थी। कुल मिलाकर 2025 में 23 आईआईटी में 18,500 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। जोसा के अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी जम्मू, भिलाई, तिरुपति, धारवाड़, पलक्कड़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अधिक सीटें बढ़ेंगी। नई सीटें रोजगार और बाजार की मांग वाले प्रौद्योगिकी विषयों में होंगी, ताकि डिग्री से पहले छात्रों को जॉब ऑफर मिले। सीटों की यह बढ़ोतरी विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे नये और उभरते हुए विषयों में की गयी है, जो आज के दौर की सबसे ज्यादा मांग वाले क्षेत्र बन चुके हैं।
मई के अंत या जून के पहले हफ्ते में पंजीयन जारी होगा
जोसा ने देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 50 से अधिक गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट की 60 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग को लेकर पंजीयन प्रक्रिया मई के अंतिम या जून के पहले सप्ताह में जारी करेगा। पंजीयन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जोसा सीट मैट्रिक्स भी जारी करेगा।