पटना हाई कोर्ट के कार्यालय में लगी आग, कई फाइलें जलीं; कंप्यूटर गर्म होने से हादसा
पटना हाई कोर्ट के कार्यालय में गुरुवार को आग लगने से हादसा हो गया। कार्यालय में रखी कई फाइलें जलकर राख हो गईं।

पटना हाई कोर्ट स्थित एक कार्यालय में गुरुवार को आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। दफ्तर में रखे एक कंप्यूटर के ज्यादा गर्म हो जाने से यह हादसा हुआ। आग की चपेट में आने से टेबल पर रखी एक दर्जन फाइलें जल गईं। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय पर कार्रवाई होने से बचाव हो गया। आग ज्यादा नहीं फैल पाई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के भूतल स्थित प्री रोड सेक्शन कार्यालय में गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे आग लगी थी। दरवाजा बाहर से बंद था। कार्यालय से धुआं निकलता देख वहां के कर्मी ने सूचना दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को दी।
सूचना मिलते ही वहां खड़ी एक गाड़ी के अलावा सचिवालय अग्निशमालय से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी आग बुझाने की कार्रवाई में जुट गए। उन्होंने कार्यालय का ताला तोड़ा और अंदर घुसे। वहां पाया गया कि कंप्यूटर में आग लगी हुई है, जो वहां रखी फाइलों में फैल गई।
आग लगने से पूरे कार्यालय में धुआं भर गया। बाद में आग को बुझाकर मशीन की मदद से हाई कोर्ट दफ्तर में भरे धुएं को बाहर निकाला गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।