17 घंटे देरी से जंक्शन पहुंची गरीब रथ स्पेशल
मुजफ्फरपुर में यात्रियों को भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को आठ ट्रेनों की देरी एक घंटे से लेकर पौने 17 घंटे तक रही। सामान्य बोगी के यात्री पानी के लिए परेशान...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेनों की लेटलतीफी से भीषण गर्मी में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को जंक्शन से गुजरने वाली आठ ट्रेनें एक घंटे से लेकर पौने 17 घंटे देरी से पहुंचीं। सामान्य बोगी में सफर करने वाले यात्री पानी के लिए परेशान दिखे। परिचालन विभाग ने दूसरे मंडल से ट्रेन लेट आने की बात कही है। सबसे अधिक 05578 आनंद विहार सहरसा गरीब रथ स्पेशल नियमित समय बुधवार की देर रात के बदले गुरुवार की देर शाम 07.31 बजे जंक्शन पहुंची। वहीं, 11123 ग्वालियर बरौनी मेल भी 04.55 घंटे की देरी से दोपहर 02.10 बजे जंक्शन पहुंची, जबकि नई दिल्ली सहरसा 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी गुरुवार को 04.12 घंटे की देरी से शाम सात बजे जंक्शन पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।